नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का फटा कुर्ता इन दिनों चर्चा में है। राहुल ने फटा कुर्ता पहनकर ऋषिेकेश में रैली को संबोधित किया था। राहुल ने फटे कुर्ते को दिखाते हुए कहा कि लोग दस लाख का सूट पहनते हैं और मैं फटा कुर्ता पहने हुए हूं। इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरा जूता भी फटा हुआ है लेकिन मोदीजी के कपड़े हमेशा दुरुस्त रहते हैं। इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को नया कुर्ता भेजकर जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के कुर्ता फाड़ बयान पर शुभचिंतक ने भेजा 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट
राहुल गांधी का फटा कुर्ता देखकर कर्नाटक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नया कुर्ता भेजा है। युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी 40 दिन पहले बैंक में 4000 रुपये निकालने गए थे लेकिन दोबारा वहां पलटकर नहीं गए है। उन्होंने कहा कि उनके पास कुर्ता खरीदने के पैसे भी नहीं है इसलिए हमनें उनको कुर्ता भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले गाजियाबाद के मुकेश मित्तल ने राहुल गांधी को 100 रुपये का ड्राफ्ट भेजा था और कुर्ता सिलवाने को कहा था।
इससे पहले राहुल ने कहा था कि इस देश को सिर्फ एक व्यक्ति चलाएगा, आपने देखा होगा…गांधी जी की फोटो हटा दी गई। मोदी जी चरखा चलाते हुए खादी के प्रतिनिधि बन गए। मंत्री कहते हैं कि मोदी जी गांधी जी से बड़े ब्रैंड हैं…देखिए, कैसा समय आया है, जिस व्यक्ति ने सीने पर तीन गोली खाईं, झंडे के लिए, उसे मोदी जी ने हटा दिया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS