मेरठ। अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी नेता और यूपी के सरधना से विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। इस बार उन्होने एक सभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ बयान दे डाला। संगीत सोम ने कहा, ‘संगीत सोम मर सकता है, सिर कटवा सकता है, लेकिन किसी के सामने झुक नहीं सकता।’ वह यहीं नहीं रुके और कह गए कि अगर 11 तारीख को हम लोग बंट गए, तो ऐसा आदमी सरधना का विधायक बन जाएगा जो वहां के लोगों को अपने घरों में घुसने नहीं देगा।
इससे पहले भी विवादों में आये संगीत सोम
यह कोई नयी बात नहीं है जिसकी वजह से विवाद पैदा हुआ है, इससे पहले बुधवार को भी बीजेपी नेता सोम का एक भड़काऊ चुनावी वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह मुजफ्फनगर दंगे और अन्य संवेदनशील मामले में लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील कर रहे थे, जिसमें दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अपने विवादित बयानों की वजह से ही इन्हे राजनीति में असल पहचान मिली है।
यह भी पढ़ें: इस मंदिर में चढ़ावा चढाने मात्र से ही बदल जाते हैं लोगों के भाग्य
वहीं जब इस पूरे मामले पर मीडिया ने संगीत सोम से बात की तो उन्होंने कहा कि क्या ये कहना गलत है कि हम झुक नहीं सकते हैं, सिर कटवा सकते हैं, झुक नहीं सकते। इसमें क्या भड़काऊ है? उन्होंने आगे कहा कि मैं ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करता हूं।
जानिए कौन है संगीत सोम-
आपको बता दें कि संगीत सोम मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक हैं। संगीत सोम ने बीएसपी से अपना राजनीति करियर शुरू किया था। 2007 में टिकट नहीं मिलने पर बीएसपी से बीजेपी में शामिल हुए और 2009 में उन्होंने बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया, फिर 2011 में संगीत सोम की बीजेपी में वापसी हुई। वह 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से चर्चा में आए थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS