मुंबई। ‘दिलवाले’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रोड्यूसर करीम मोरानी पर एक एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि करीम काफी समय से उन्हें धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बना रहे थे। फिलहाल पुलिस ने करीम को गिरफ्तार कर लिया है।
करीम मोरानी पर एक्ट्रेस ने लगाया ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप
हाई प्रोफाइल केस होने के कारण एक्ट्रेस का नाम गुप्त रखा गया है। ये मामला फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के दौरान का है। जब फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के फिल्म सिटी में चल रही थी, तभी ये मामला हयातनगर में दर्ज कराया गया था। वहीं हयातनगर पुलिस की मानें तो ये केस हाई प्रोफाइल था इसलिए लंबी जांच के बाद ही ये केस दर्ज किया गया है और पूरी जानकारी को सीक्रेट रखा गया है।
करीम मोरानी पर रेप का आरोप लगाने वाली ये एक्ट्रेस हैदराबाद के फिल्म इंस्टीट़्यूट में बीबीए ट्रेनी है। एक्ट्रेस का कहना है कि करीम उन्हें उनकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती संबंध बनाते थे। लेकिन अब जब बात बर्दाश्त से बाहर हो गई तो उन्होंने करीम के खिलाफ एक्शन लिया।
मोरानी के स्पोक्स पर्सन बोले, बेगुनाह हैं करीम
उधर मोरानी के स्पोक्स पर्सन का कहना है, “ये शिकायत पूरी तरह से गलत है। ये सब मिस्टर मोरानी की रेपुटेशन को खराब करने के लिए किया गया है। इसके खिलाफ हम कानून के हिसाब से सही कदम उठाएंगे। वो पूरी तरह से सच्चे और बेगुनाह हैं। हमें कानून पर भरोसा है।”
करीम बॉलीवुड का बड़ा नाम है। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के साथ ‘दिलवाले'(2015), ‘हैप्पी न्यू इयर'(2014), ‘रावन'(2011), ‘दम'(2003), ‘राजा हिन्दुस्तानी'(1996), ‘दुश्मनी'(1995), ‘दामिनी'(1993), ‘योद्धा'(1991), ‘वर्दी'(1989), ‘अर्जुन'(1985) जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS