बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में एक युवक के साथ मारपीट कर उसे मरणासन्न हालत में गड्ढे में दबाने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
रेलवे में नौकरी के नाम पर दिए थे पैसे, वापस न करने पर की मारपीट
दो साल से बेटी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था पिता, सब कुछ जानकर भी मां नहीं कर पा रही थी विरोध
स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम झिल्ला निवासी सोमपाल पुत्र बेगराज ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतरा निवासी एक युवक को सात माह पूर्व दो लाख 70 हजार रुपये रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर दिए थे। सोमपाल की नौकरी नहीं लगी तो उसने युवक से रुपये वापस मांगे। इस पर मंगलवार शाम युवक ने सोमपाल को ग्राम जैतरा में इंटरव्यू के बहाने बुला लिया। आरोप है कि इसके बाद वह सोमपाल को गांव में ही एक मकान में ले गया। यहां गहरा गड्ढा खोद दिया।
पुलिस हिरासत में आरोपी
हिस्ट्रीशीटर समेत तीन को पुलिस ने दबोचा, अवैध हथियार बरामद, मुकदमा दर्ज
इसी बीच युवक ने सोमपाल के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया। सोमपाल बेहोश हो गया। हमलावर युवक सोमपाल को गड्ढे में दबाने का प्रयास कर रहा था कि उसे होश आ गया। उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने सोमपाल को हमलावर युवक के चंगुल से छुड़ाया। खुद को घिरता देख युवक मौके से फरार हो गया। कोतवाली पहुंचे सोमपाल ने पुलिस को इस बाबत तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS