लखनऊ। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर खींचतान मची हुई है। स्वामी प्रसाद मौर्य भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं और उनको बीजेपी पार्टी द्वारा जारी होने वाली दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। यूपी के लिए 149 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी सूत्रों की तरफ से खबर आ रही थी कि स्वामी प्रसाद मौर्या को पार्टी ने दरकिनार कर दिया है। यह भी पता चला कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें मिलने का समय तक नहीं दिया है, जिसके कारण स्वामी प्रसाद मौर्या नाराज हो गए हैं और उनके कांग्रेस या सपा में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
यह भी पढ़ें : कानपुर रेल हादसे में हुआ बड़ा खुलासा, पाकिस्तान ने इस तरह रची 150 लोगों की मौत की दास्तान
इस सवाल पर मौर्या ने कहा कि यह सब मीडिया की उपज है, ऐसा कुछ भी नहीं हैं। टिकट को लेकर उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। लेकिन वह अपने लोगो के लिए लड़ते रहेंगे। स्वामी प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जो सूची दी, उसमें लगभग 80 लोगो के नाम हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह से मुलाकात का वक्त न मिलने की बात पूरी तरह गलत है। उनकी लगातार अमित शाह से बात होती है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS