गाजियाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कुर्ता-फाड़ बयान पर उनके एक शुभचिंतक ने उन्हें 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा है। उसका कहना है कि राहुल गांधी की सादगी पर हमें गर्व है, लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि इतने बड़े नेता के पास कुर्ता सिलवाने के पैसे नहीं हैं। गाजियाबाद के रहने वाले मुकेश कुमार मित्तल ने राहुल को एक पत्र लिखते हुए एक 100 रुपये की डीडी भी भेजी है।
कुर्ता सिलवाने के लिए राहुल गांधी को भेजा 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट
यह भी पढ़ें: आजम के दोनों हाथों में लड्डू, नेताजी भी उनके अखिलेश यादव भी उनके
मुकेश कुमार पेशे से एक फाईनेंस कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर हैं। उन्होंने राहुल के ऋषिकेश में दिए गए बयान और उनके फटे कुर्ते को देखने के बाद उन्हें 100 रुपये की डीडी स्पीड पोस्ट की है। पत्र में मुकेश ने लिखा है कि 16 जनवरी को ऋषिकेश की जनसभा में देश के इतने नेता द्वारा अपना फटा कुर्ता दिखाने की सादगी पर मुझे गर्व के साथ काफी दुख हुआ है।
यह भी पढ़ें: सपा की साइकिल पर सवार हो सकते हैं स्वामी प्रसाद, टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा से नाराज
मैं कुर्ता सिलवाने के लिए 100 रुपये भेज रहा हूं, आशा करता हूं, आप इसे स्वीकार कर अपना फटा कुर्ता सिला लेंगे। 16 जनवरी को ऋषिकेश की जनसभा में देश के इतने बड़े लीडर द्वारा अपना फटा कुर्ता दिखाने की सादगी पर मुझे गर्व के साथ काफी दुख हुआ।”
राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान
बीती 16 जुलाई को उत्तराखंड के ऋषिकेश में राहुल ने एक रैली में पीएम मोदी पर निशान साधते हुए कहा था, महंगे कपड़ों का शौक रखने वाले मोदी जी क्या जानेंगे गरीबों का दर्द। इस दौरान राहुल ने अपनी जेब में हाथ डालते हुए अपना फटा कुर्ता दिखाया था। इस बयान के बाद भाजपा ने राहुल की कड़ी आलोचना भी की थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS