मुंबई। सलमान खान का विवादित शो ‘बिग बॉस 10’ अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। ग्रांड फिनाले में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच शो को जीतने की होड़ और भी काफी तेज हो चुकी है। इसी बीच बिग बॉस से एक ऐसी खबर आई है जो फैंस समेत सलमान खान के भी होश उड़ाने वाली है। खबर ये है कि बिग बॉस में स्वामी ओम की वापसी होने वाली है।
बिग बॉस 10 के फिनाले में नज़र आएंगे स्वामी ओम
बिग बॉस 10 के फ़िनाले में स्वामी ओम का आना तय है। अब तक ये जानकारी घर के सदस्यों को नहीं दी गई है। स्वामी ओम ने निकलने के बाद बिग बॉस को चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें फ़िनाले में नहीं बुलाया गया तो हंगामा करने पहुंच जाएंगे।
स्वामी ओम ने घर में तांडव मचा रखा था। उन्होंने न केवल रोहन मेहरा को मुँह तोड़ने की धमकी दी बल्कि लड़कियों के बारे में गंदी बातें भी कहीं। उन्होंने एक टास्क के दौरान बानी और रोहन पर अपना पेशाब भी फेंका था जिसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया। स्वामी ओम ने सलमान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो आईएसआई एजेंट है और हाफिज सईद के लिए काम करते हैं। स्वामी जी ने बाहर आने के बाद बिग बॉस मेकर्स पर भी कई आरोप लगाये की वो लोग घर के सदस्यों को ड्रग्स देते हैं और घरवाले घर में सेक्स भी करते हैं।
क्या होगा सलमान का रिएक्शन
इतना सब होने के बाद स्वामी ओम को शो में लाने की बात भी मेकर्स ने कैसे सोची ये जानकार हम भी हैरान हैं। स्वामी जी को आम जनता बिलकुल पसंद नहीं करती। उन्होंने सलमान के बारे में भी गलत बात की है ऐसे में देखना होगा की सलमान इस पर कैसे रियेक्ट करते हैं। पहले ऐसी खबरें थीं कि स्वामी फिनाले का हिस्सा बनने के लिए शो मेकर्स को फोन कर रहें है। जिसके बाद सलमान खान ने शो मेकर्स से कहा था कि अगर स्वामी ओम को फिनाले में बुलाया तो वह शो छोड़ सकते हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS