नई दिल्ली। पहली बार, भारतीय सेना के प्रत्येक जवान को विश्वस्तरीय हेलमेट प्रदान किए जाएंगे। भारत सरकार ने आर्मी की सुरक्षा को देखते हुए अब उन्हें फुलप्रूफ सुरक्षा देने की तैयारी कर रही है। सरकार ने आर्मी के जवानों को जल्द ही एक ऐसा हेल्मेट देने वाली है जिसपर करीब से दागी गई 9 mm की गोली भी बेअसर रहेगी। और जवानों को कोई भी नुकसान नहीं होगा।
सरकार ने इसके लिए कानपुर की एक कंपनी से करीब 170 करोड़ की डील कर ली है। जिसमें कंपनी आर्मी के जवानों को 1.58 लाख हेल्मेट का निर्माण करेगी। करीब दो दशक बाद आर्मी ने इतनी ज्यादा संख्या में हेल्मेट बनने का ऑर्डर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नया हेल्मेट कानपुर कानपुर की एमकेयू इंडस्ट्रीज बना रही है। कंपनी का बुलेटप्रूफ जैकेट और हैलमेट बनाने में काफी नाम है। यहां से दुनियाभर में आर्मी की सुरक्षा के लिहाज से एक्सपोर्ट भी किया जाता है।
3 साल में जवानों को ये मिल जाएगा। हैलमेट को इस तरह बनाया जा रहा है कि ये पास से दागी गई 9 एमएम की गोली को रोकने में कारगर साबित होगा। हैलमेट को दुनिया की बेहतरीन आर्म्ड फोर्सेस के पैरामीटर के लिहाज से ही तैयार किया जा रहा है। ये न कंफर्टेबल होगा बल्कि इसमें कम्युनिकेशन डिवाइस भी लगी होंगी।
10 साल पहले जवानों को मिला था इजरायली हैलमेट इंडियन आर्मी की इलीट पैरा स्पेशल फोर्सेस को 10 साल पहले इजरायली OR-201 हैलमेट दिया गया था। ये काफी हल्का होता है। साथ ही ज्यादा सुरक्षा भी देता है। वहीं, बाकी जवानों को जो हैलमेट दिया जाता है वह थोड़ा भारी होता है। इसके चलते ऑपरेशन के दौरान उसे पहनने में मुश्किल होती है। इसके बजाय जवान किसी ऑपरेशन को अंजाम देते वक्त माथे और सिर के पिछले हिस्से में बुलेटप्रूफ ‘पटका’ पहनते हैं। इसका वजन 2.5 किलो से ज्यादा तक होता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS