लखनऊ। चुनाव आयोग के अहम फैसले के बाद समाजवादी पार्टी और चुनाव चिह्न साइकिल यूपी के सीएम अखिलेश यादव खेमे की हो गई। अब लोग ये सोच रहे हैं कि इसके आगे क्या होगा। सूत्रों के मुताबिक, खबर मिल रही है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन का ऐलान आज या कल हो जाएगा। कांग्रेस ने भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर सकारात्मक सोच दिखाई है। बता दें अगर सपा और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेंगी तो इनको ज्यादा फायदा होगा।
क्या बोले अखिलेश
अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही गठबंधन की लिस्ट जारी की जाएगी थोड़ा इंतजार करें। पिता से रिश्तों पर बोले कि उनसे मेरि रिश्ते कभी खत्म नहीं हो सकते, मेरे उनके साथ कोई मतभेद नहीं थे, यहां तक की हम दोनों की लिस्ट में 90 प्रतिशत उम्मीदवार एक समान हैं। अब हम पर बड़ी जिम्मेदारी है और हमारा पूरा ध्यान दोबारा सरकार बनाने पर है।
किसको कितनी सीटीं
पार्टियों के बीच सहमति के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुल 403 विधानसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 103 सीटें दी हैं, जिस पर कांग्रेस ने भी लगभग हामी भर दी है। इस 103 सीटों में से 89 पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे जबकि 14 सीटों से कांग्रेस के चुनाव-चिह्न पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। वहीं, आरएलडी को 20 सीटें सपा ने दी है लेकिन अजीत सिंह 28 सीटों की मांग कर रहे हैं और बातचीत जारी है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS