अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन का काम गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो गया है। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने सोमवार को मोटेरा में स्टेडियम की नींव रखी। इस स्टेडियम की क्षमता आम स्टेडियम के मुकाबले दो गुना ज्यादा होगी।
अहमदाबाद में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
इसमें तकरीबन 1 लाख 10 हजार दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे। मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) है। इसकी क्षमता 90 हजार दर्शकों की है।
स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन का काम देश की सबसे बड़ी इंफ्रा कंपनी एलएंडटी को दिया गया है। करीब 700 करोड़ में बनने वाला ये स्टेडियम 2 सालों में तैयार किया जाएगा। इसमें सर्वाधिक 76 कार्पोरेट बॉक्स होंगे। इस स्टेडियम का डिजाइन भी एमसीजी की डिजाइनर फर्म पोपुलस ने ही तैयार किया है। यह 63 एकड़ की विशाल भूमि में तैयार किया जा रहा है।
इस मौके पर नाथवानी ने कहा कि इस बेहद भव्य स्टेडियम के बन जाने के बाद लोग लार्डस की जगह अहमदाबाद को क्रिकेट का मक्का मानने लगेंगे। इसके निर्माण में एक भी स्तंम्भ नहीं होगा इसलिए किसी भी कोने से बिना किसी रुकावट के मैच देखा जा सकेगा। इसमें तीन हजार कार और 10 हजार दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी होगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS