नई दिल्ली। परिवाद की राह अपनाने के लिए बीजेपी को प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त हिदायत दी थी कि पार्टी नेता अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट की मांग न करें। लेकिन पीएम की हिदायत को दरकिनार कर पार्टी परिवारवाद की राह पर चल पड़ी है। बीजेपी ने सोमवार को यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है उसमें पार्टी ने अपने करीबियों को टिकट बांटे हैं। यही नहीं, भाजपा ने अपनी पार्टी की तरफ से दलबदलू नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में उम्मीदवारों का ऐलान किया। यूपी के लिए कुल 149 उम्मीदवारों की घोषणा की गई। वही, उत्तराखंड के लिए कुल 64 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की सूची जारी की गई है।
परिवारवाद का उत्तराखंड पर असर
उत्तराखंड में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा को टिकट दिया है जो कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए। सोमवार को भाजपा में शामिल होने वाले प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यशपाल आर्य और उनके पु़त्र संजीव आर्य को टिकट दिया गया है। इसके अलावा केदार सिंह रावत को भी पार्टी ने टिकट दिया है। पार्टी ने पूर्व सांसद सतपाल महाराज को भी टिकट दिया है जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने रानीखेत से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट को टिकट दिया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी की पु़त्री रितू खंडूरी भूषण को टिकट दिया गया है।
दलबदलुओं को मौका
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि पार्टी में जो नेता अपना दल छोड़कर शामिल हो रहे हैं उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया जाएगा। लेकिन बावजूद इसके उत्तर प्रदेश की लिस्ट में सबसे ज्यादा मेहरबानी पार्टी ने दलबदलू नेताओं पर दिखाई है। बलदेव सीट पर लोक दल से आए पूरन प्रकाश को टिकट मिला है। महज 24 घंटे पहले सपा छोड़कर पार्टी में आई पक्षालिका सिंह को बीजेपी ने बाह से पार्टी प्रत्याशी बनाया है। बीएसपी से पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए महावीर राणा को बेहट से और धर्मसिंह सैनी को नकुट से उम्मीदवारी दी गई है। गंगोह से कांगेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले प्रदीप चौधरी को जबकि नहटोर से ओम कुमार को टिकट मिला है। ओम बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके अलावा बसपा से आए अरविंद गिरि, रोमी साहनी, बाला प्रसाद अवस्थी और रौशन लाल वर्मा को भी बीजेपी ने विधायकी का टिकट दिया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS