लखनऊ: चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव के पक्ष में समाजवादी पार्टी और साइकिल दोनों को रखने का फैसला क्या दिया चाचा शिवपाल सिंह यादव के आवास पर सन्नाटा पसर गया। रविवार को ही शिवपाल आयोग में सुनवाई पूरी कराने के बाद दिल्ली से लौटे थे। उसके बाद से ही यहां उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर समर्थकों का जमावड़ा था।
अखिलेश समर्थकों में उत्साह
यादव ने मीडिया के सवालों पर विश्वासपूर्वक कहा भी था कि चुनाव आयोग नेताजी के पक्ष में ही फैसला देगा। इससे उनके समर्थक भी उत्साही थे। मगर सोमवार की शाम हालात बदल गये। आयोग का फैसला अखिलेश के पक्ष में आया। इसके साथ ही शिवपाल ने बड़े भाई मुलायम के घर का रुख किया। वे वहां दस मिनट ही रुके। इस बीच उनके आवास पर समर्थक भी तितर-बितर हो गये।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चुनाव चिह्न् को लेकर छिड़े संग्राम का आखिरकार सोमवार को निर्वाचन आयोग ने निराकरण कर दिया। आयोग ने अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष की मान्यता दे दी और ‘साइकिल’ भी। इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने सबसे पहले अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। निर्वाचन आयोग का फैसला चुनाव की पहले चरण की अधिसूचना से ठीक एक दिन पहले आया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS