नई दिल्ली। लेनोवो जेड2 प्लस (3जीबी/32 जीबी वैरिएंट) अब ई-टेलर फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में सोमवार से बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अलावा जल्दी ही 4जीबी/64जीबी वैरिएंट भी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
लेनोवो जेड2 प्लस स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
लेनोवो जेड2 प्लस एमेजन डॉट इन पर पहले से ही उपलब्ध है। इसमें 5 इंच डिस्प्ले 1920 गुणा 1080 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। यह डिवाइस ‘यू हेल्थ’ एप के साथ आता है जो आपकी कदमों, दूरी और कैलोरी को ट्रैक करता है।
इस 4जी वीओएलटीइ सक्षम स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। यह 4के 1080पी टाइम लैप्स और स्लो मोशन रिकार्डिग में सक्षम है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS