मथुरा: आध्यात्मिक नगरी मथुरा के थाना सुरीर के पास सिकंदरपुर, जगरुपा के पास 37 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल जा रही एक बस सोमवार को पलट गई। इस हादसे में 37 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को नजीदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि 37 बच्चों को लेकर स्कूली बस सुबह करीब सवा आठ बजे जगरुपा से पांच सौ मीटर की दूरी से चली और स्टेयरिंग फेल हो गया। स्टेयरिंग फेल होते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों के अलावा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस से बच्चों को निकाला। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक कक्षा-नौ का बालक रंगेज निवासी जगरुपा के सिर में चोट थी। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे राया में भर्ती कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक सुरीर जी पी सिंह ने बताया कि बालक रंगेज के चोट थी, परिजन उसे राया ले गये, वहां उसका एक्स रे रिपोर्ट सही आने पर उपचार के बाद छुटटी दे दी गयी, जबकि अन्य घायल बच्चों के परिजन मौके से ही अपने बच्चों को चिकित्सक के यहाँ प्राथमिक उपचार कराकर ले गये। बाद में क्रेन की मदद से पुलिस ने बस को खेत से हटवाया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS