पटना सिटी। बिहार की राजधानी पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बाग मालू खां मोहल्ले में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बाग मालू खां निवासी मो. सफदर का पुत्र मो. आमिर (17वर्ष) अपने घर से निकलकर बाहर जा रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाये बदमाश ने आमिर के कमर और पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और घायल हो गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिएपीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। बदमाश शीघ्र गिरफ्त में होगा। जबकि, परिजनों ने टिंकू नामक युवक पर हत्या करने की आशंका जताया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS