पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीरबहोर थाना के एनआईटी घाट के निकट शनिवार को हुई नौका दुर्घटना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है । नीतीश कुमार ने रविवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में नौका दुर्घटना के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी ली। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से घटना की जांच की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें घटना के सभी पहलुओं पर शीघ्र विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
घटना के सभी पहलुओं पर शीघ्र विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस उप महानिरीक्षक (पटना) शालीन और जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल नौका दुर्घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की ओर से गांधी घाट के सामने गंगा दियारा क्षेत्र में आयोजित किए गए कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी पर्यटन विभाग से ली । मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि 24 शवों को नदी से निकाला गया है और सबकी शिनाख्त हो चुकी है । अब इस घटना में कोई लापता नहीं है।
जिलाधिकारी अग्रवाल ने बताया कि सभी 24 मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में उपलब्ध करा दिया गया है। स्वास्य विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने बताया कि सभी घायलों का समुचित इलाज हुआ है । उन्होंने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सारी बातों की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को सचेत रहने और गाइडलाइन के मुताबिक नावों का परिचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मूल मंत्र सावधानी है। सावधानी हटते ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
नाव हादसे में लापरवाही की जांच हो: लोजपा
उधर, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचन्द्र पासवान ने संयुक्त बयान जारी कर नाव दुर्घटना में हुई लापरवाही की अविलंब जांच कराने की मांग की है।
लोजपा नेताओं ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगोत्सव में शामिल होकर लौट रहे नाव के गंगा नदी में डूबने के कारण हुई मौत से काफी मर्माहत हैं और दु:ख की घड़ी में उन सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इन लोगों ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए सरकार को चुस्त एवं सख्त कदम उठाना चाहिए। इस घटना में हुई लापरवाही की जांच कराई जाए और पीड़ित परिवार के सदस्यों को शीघ्र उचित मुआवजा एवं परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी उपलब्ध कराया जाए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS