वाराणसी: उत्तर प्रदेश में लगता है अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं। उन्हें अब किसी तरह का भी खौफ नहीं रह गया है तभी तो आये दिन महिलाएं इन दरिंदों की हवस का शिकार बन रही हैं। और सरकार अपने पारिवारिक झगडे को सुलझाने में जुटी हुई है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की आद्यात्मिक नगरी वाराणसी का है जो बेहद हैरान कर देने वाला है। वाराणसी के पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल के शौचालय में कल रात एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया।
दीनदयाल राजकीय अस्पताल के शौचालय में युवती से दुष्कर्म
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जौनपुर से किसी काम के सिलसिले में वाराणसी आईं बुआ व उनकी भतीजी को एक युवक फुसलाकर दीनदयाल राजकीय अस्पताल में ले गया। जहां बेटे को नौकरी का झांसा देकर पहले तो बुआ से सारे गहने उतरवा लिए।
उसके बाद अधिकारी से मिलाने के नाम पर भतीजी को लेकर आगे बढ़ा। मौका देख उसने भतीजी के साथ शौचालय में दुराचार किया। इसके बाद दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकला। बाद में युवती के शोर मचाने पर शौचालय का गेट किसी ने खोला तो मामले की जानकारी हुई। सूचना के बाद पहुंचे सीओ कैंट राजकुमार यादव ने अस्पताल जाकर जांच की।
आरोपी की पहचान करने के लिए अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। सीओ के मुताबिक आरोपी पीडि़ता का पूर्व परिचित भी हो सकता है। पीडि़ता ने जब शिकायत की तो पुलिस ने वहां पर पहुंचने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS