बिजनौर: चुनाव आयोग के सख्त आदेशों के बावजूद अधिकांश विभागों में कर्मचारी लंबे समय से एक स्थान पर जमे हैं। इन हालातों में चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप स्वच्छ व पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव कराना आयोग के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी। कई विभागों में तीन साल से ज्यादा समय से डटे कर्मचारी चुनाव आयोग की गाइड लाइन के बाद भी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।
भाजपा नेता ने की चुनाव आयोग से इसकी शिकायत
भाजपा नेता हरगोविंद सिंह ने चुनाव आयोग से की शिकायत में बताया कि तहसील क्षेत्र में सिंचाई विभाग, ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित कई विभागों में तैनात कर्मचारी तीन से चार वर्षों से एक कर जगह डटे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद भी इनमें ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, लेखपाल सहित अधिकांश विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। इस संबंध में एसडीएम सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS