नैनीताल: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से नैनीताल मौज मस्ती करने आए नशे में धुत युवाओं को कॉल गर्ल की डिमांड करना महंगा पड़ गया। पहले तो पार्किग में तैनात युवाओं ने उनकी धुनाई की, फिर शिकायत करने जैसे कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने मेडिकल कराने को कहा। इतना सुनते ही वे कोतवाली से फरार हो गए।
संस्कारित नगरी है नैनीताल……
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि शनिवार दोपहर स्विफ्ट डिजायर कार से आधा दर्जन पर्यटक मल्लीताल मस्जिद तिराहे के पास पहुंचे। यह पर्यटक दिल्ली के बताये जा रहे हैं। वहां खड़े गाइड से पार्किग के बारे में पूछा तो उसने आगे जाकर पार्किग का रास्ता बताया।
इसके बाद पर्यटकों ने गाइड से कहा कि मौज मस्ती के लिए कॉलगर्ल कहां मिलेगी। इस पर गाइड ने कहा कि नैनीताल संस्कारित नगरी है। इसके बाद पर्यटक पार्किग के लिए आगे बढ़ गए तो गाइड ने फोन कर दोस्तों को बुला लिया।
जैसे ही पर्यटक पार्किग स्थल पहुंचे तो अज्ञात युवकों ने उनकी धुनाई कर दी। इसके बाद पर्यटकों का नशा उतरा तो वह कोतवाली पहुंच गए और पीटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। एसआई कश्मीर सिंह ने मेडिकल कराने का जिक्र किया तो सभी बिना तहरीर दिए कोतवाली से भाग गए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS