मुंबई। 14वें स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन (एससीएमएम) का रविवार को आगाज हुआ, जिसमें ग्लैमर जगत की हस्तियों, शीर्ष खिलाड़ियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों सहित आम जनता ने भी हिस्सा लिया। मुंबई में आयोजित हुई इस हॉफ मैराथन (21.097 किलोमीटर) के पुरुष वर्ग में जी, लक्ष्मणन और महिला वर्ग में मोनिका अथारे ने जीत हासिल की।
मुंबई में आयोजित हॉफ मैराथन में ग्लैमर जगत की हस्तियों, शीर्ष खिलाड़ियों और कोर्पोरेट जगत के दिग्गजों सहित आम जनता ने भी हिस्सा लिया। जिसमें ग्लैमर जगत की हस्तियों, शीर्ष खिलाड़ियों और कॉपोरेट जगत के दिग्गजों सहित आम जनता ने भी हिस्सा लिया। बॉलीवुड के स्टार खिलाड़ी जॉन अब्राहम ने विजेताओं को पुरस्कार दिया।
@TheJohnAbraham as always so lovely catching up… Our annual @runscmm @SCMM2017 meet up Great run great atmosphere pic.twitter.com/cVqqvzM6DD
— Tara Sharma Saluja (@tarasharmasaluj) January 15, 2017
इस साल फुल मैराथन में (42.195 किलोमीटर) में 6,342 लोगों ने हिस्सा लिया, वहीं हॉफ मैराथन में 14,663 लोग दौड़े। इसके अलावा, ड्रीम रन में 19,980 लोगों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोगों में विदेशी, सेना के प्रतिनिधि और ओलम्पिक एथलीट शामिल थे। इसके साथ ही इस मैराथन में कई गैर सरकार संगठनों, निजी संगठनों और अन्य ने हिस्सा लिया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS