नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने 61वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारियों में जुटी मायावती पहले ही अपने 401 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं।
मायावती ने इस मौके पर बसपा के ब्लू बुक के बारहवे भाग का विमोचन किया, साथ ही उन्होंने पार्टी का कैलेंडर भी जारी किया। मायावती के जन्मदिन को बसपा जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती है।
यूपी में गुंडो की सरकार, समाजवादी पार्टी सरकार में जंगलराज को मिला बढ़ावा: मायावती
– यदि चुनाव में उत्तर प्रदेश के लोगों ने सभी सावधानी बरतते हुए बसपा को चुना तो यही मेरे लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार होगा
– यूपी में सपा-बीजेपी की अंदरुनी मिलीभगत है, अखिलेश सरकार में मुजफ्फरनगर दंगे और दादरी कांड हुए
– बीजेपी शासित राज्यों की हालत बेहद खराब, बीजेपी की नीतियों से दलितों का कल्याण नहीं होगा। कालेधन और भ्रष्टाचार की आड़ में नोटबंदी की गई
– 8 नवंबर के बाद से बीजेपी अपना हिसाब दे। बीजेपी नेता कहते कुछ और हैं और करते उल्टा हैं
– एसपी सरकार में कई दागी चेहरे। गुंडो माफियाओं की पार्टी है समाजवादी पार्टी: मायावती
– यूपी में गुंडो की सरकार चल रही है। समाजवादी पार्टी एक खास वर्ग की पार्टी है
– सर्वे और ओपिनयन पोल धन के बल पर विरोधी कराते हैं। बड़ी कीमत चुकाने के लिए बीजेपी तैयार रहे
– बीजेपी आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है। चुनाव में आम जनता इन्हें जवाब देगी
– बीजेपी सरकार में अल्पसंख्यकों और दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है। बीएसपी पर जातिवादी का आरोप गलत है।
– बीजेपी के शासन में रोहित वेमुला कांड को नहीं भूला सकते। दलित वर्गों को संविधान के मुताबिक मिले अधिकारों को खत्म करने की आरएसएस की कोशिश हो रही है।
– नोटबंदी के दौरान पकड़े गए पैसों का हिसाब दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– उन्होंने कांग्रेस पर भी सवाल उठाए और कहा कि क्या कांग्रेस ऐसे दागी का साथ देगी।
– मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा में दोनों गुट चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि एक दूसरे को हराने के लिए लड़ रहे हैं, जिससे कि भाजपा को इसका फायदा मिल सके।
– उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने वोट लेने के लिए बिना बजट योजनाओं का शिलान्यास व अधूरी योजनाओं का लोकार्पण किया।
– उन्होंने कहा कि बसपा घोषणा पत्र जारी नहीं करती। काम करने में यकीन रखती है।
– जब बसपा की सरकार आती है तो गुंडे-माफिया चूहों की तरह बिलों में घुस जाते हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग जाते हैं।
– उन्होंने भाजपा पर आरक्षण खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
– मायावती ने कहा नोटबंदी से गरीब, किसान व मजदूर सभी परेशान हैं। इसलिए न चाहते हुए भी बसपा कार्यकर्ता गरीबों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए मैं उनसे अपील करती हूं कि वो जिस स्थिति में हैं। वैसे ही अपनी क्षमता के अनुसार गरीब, मजदूर व मरीज व परेशान लोगों की मदद करें।
– उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी कमियां छुपाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया। अब प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनके इस कदम से अब तक कितना काला धन बरामद हुआ।
– उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नोट बंदी का फैसला किया और अपने वादों का एक चौथाई भी पूरा नहीं किया, जिससे कि उनके खिलाफ जनता में आक्रोश है।
– भाजपा सरकार आने के बाद सीमा पर जवानों की शहादत की घटनाएं बढ़ी हैं।
– मायावती ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कांग्रेस ने देश की जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। 60 साल तक देश पर शासन किया लेकिन लोगों की मुश्किलों को खत्म नहीं कर सकी।
– उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खाट सभाएं व रथयात्राओं को बेअसर करार दिया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS