देहरादून: राज्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एनडी तिवारी की तबीयत अचानक खराब हो जाने से उन्हें हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिवारी के बेटे रोहित ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अब उनकी हालत स्थिर है। बीपी लो हो जाने से अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी।
बीपी लो हो जाने से अचानक खराब हो गई तबीयत
बताया जा रहा है कि एनडी तिवारी को सर्किट हाऊस में सुबह अचानक उल्टी शुरू हो गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होता देख डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की बात कही।
डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय पाल ने बताया कि तिवारी को अस्पताल में भर्ती कर जांच की जा रही है। वहीं तिवारी के बेटे रोहित ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अब उनकी हालत स्थिर है। बीपी लो हो जाने से अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत की भी तबियत ख़राब हो गई थी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS