अयोध्या। यूपी आगामी विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव को मद्दे नज़र रखते हुए सियासी रोटीयां सेकने में लग गयी है। यूपी का चुनाव हो और अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। एक बार फिर प्रदेश में राममंदिर मुद्दे को आचार्य सत्येंद्र दास ने हवा दे दी है।
राममंदिर बनवाने का वादा करेगी बीजेपी तभी होगी सफल
एक कार्यक्रम के दौरान जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित स्थल पर बने अस्थायी मंदिर के प्रमुख पुजारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में साधु-संत भाजपा का समर्थन तभी करेंगे, जब प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का वादा करेंगे।
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है पहले जो विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल की है वो राम मंदिर के मुद्दे पर ही की है। चुनाव का परिणाम क्या होगा यह तो कहना मुश्किल है लेकिन अगर बीजेपी राम मंदिर के निर्माण का वादा करती है तो जरूर उसे सफलता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोदी अयोध्या आकर संतो और लोगों को राम मंदिर को लेकर विश्वास नहीं दिलाते तो आने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ पूरे देश में बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ेगा। क्योंकि अभी तक राम मंदिर के लिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया है।
ऐसे में एक बात तो स्पष्ट हो गयी है कि इस चुनाव में भी यह मुद्दा अहम साबित होने वाला है क्योकि अभी तक ठंडे बस्ते में बंद इस मुद्दे को आचार्य सत्येंद्र दास ने चुनाव से ठीक पहले हवा दे दी है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी इस मुद्दे पर अपनी सियासी रोटी सेंक चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश करते है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS