नई दिल्ली: हर व्यक्ति एक दूसरे को जानने की कोशिश में लगा होता है कि उस व्यक्ति का स्वभाव कैसा होगा। यदि आप भी किसी बारे में जानने की इच्छा रखते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सप्ताह के अलग- अलग वार को जन्म लेने पुरुषों का स्वाभाव कैसा होगा।
शनिवार को जन्में व्यक्ति संकोची,अनुशासन प्रिय, आलसी व लापरवाह होते हैं
आपको बता दें कि व्यक्ति जिस वार को पैदा होता है उस दिन का प्रभाव भी उसके पूरे जीवन पर पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार, सप्ताह के सातों दिन के गृह स्वामी अलग- अलग होते हैं। इसलिए अलग दिनों में पैदा हुए लोगों का स्वभाव भी अलग- अलग होता है। जानिए व्यक्ति किस दिन जन्म लिया और उसका स्वभाव कैसा होगा।
मंगलवार को हुआ है आपके बच्चे का जन्म तो जरूर पढ़ें यह खबर
आज आपको बताते हैं कि शनिवार को जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं। शनिवार को जन्म लेने वाले का स्वभाव संकोची अनुशासन प्रिय व यथार्थवादी होता है | इस दिन जन्में व्यक्ति आलसी व लापरवाह प्रवत्ति के होते हैं |
इनके वैवाहिक व पारिवारिक जीवन में काफी उतार -चढ़ाव वाली स्थिति बनी रहेगी क्योंकि इनके जीवन व व्यक्तित्व पर शनि ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। शनि एक सौम्य,अनुशासनशील व धीमी गति का ग्रह है जो एक राशि में लगभग 2 वर्ष 6 माह तक रहता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS