लखनऊ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन के मामले में शुक्रवार को सरकारी एवं सार्वजनिक सम्पत्ति पर लगे 6148 वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर तथा प्राइवेट सम्पत्ति पर लगाये गये 5382 बैनर्स एवं पोस्टर हटाये गये। अब तक प्रदेश में सरकारी एवं सार्वजनिक सम्पत्ति पर लगायी गयी कुल 1450144 प्रचार सामग्री हटाये जाने के मामले में 163 लोगों के विरुद्ध व प्राइवेट सम्पत्ति पर लगायी गयी 836426 प्रचार सामग्री हटाते हुए 219 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
548 हथियार जब्त करते हुए 308 लाइसेंस निरस्त किये गये
वेंकटेश ने बताया कि प्रदेश में भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण मतदान के लिए कानून-व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने के उद्देश्य से अब तक कुल 37129 लाइसेंसी हथियार जमा एवं 548 हथियार जब्त करते हुए 308 लाइसेंस निरस्त किये गये। आईपीसी की धारा 107/116 के तहत 932154 एवं धारा 116 के तहत 271008 व्यक्तियों को पाबंद करते हुए 6348 व्यक्तियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किये गये हैं।
आचार संहिता का खुला उलंघन
उन्होंने बताया कि 6292 संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा मतदान को प्रभावित तथा समस्या पैदा करने वाले 21187 व्यक्तियों की पहचान करते हुए 20892 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। वेंकटेश ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत वाहन पर लाल, नीली बत्ती, झंडे लगाये जाने के मामले में 11825 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 757 लोगों के विरुद्ध तथा बिना अनुमति के वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाये जाने के 750 में से 29 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी।
बिना अनुमति के भाषण देने, मीटिंग आदि का आयोजन करने पर 49 मामलों में कार्रवाई करते हुए 39 लोगों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को पल्रोभन देने तथा उन्हें डराने-धमकाने के 125 मामलों में 46 व्यक्तियों के तथा अन्य 4029 मामलों में 268 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसी प्रकार वाहनों पर लाल, नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं झंडा लगाने तथा बिना अनुमति के मीटिंग, भाषण तथा मतदान को प्रभावित करने आदि के अब तक मिले कुल 16778 मामलों में 1139 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।
6.07 करोड़ रुपये बरामद
उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता टीम की ओर से शुक्रवार को 4.70 करोड़ तथा पुलिस टीम की ओर से 6.07 करोड़ रुपये बरामद किये गये। इस तरह उड़नदस्ता टीम की ओर से अब तक 26.66 करोड़ रुपये तथा पुलिस टीम की ओर से 10.15 करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से मारे गये छापे के दौरान शुक्रवार को 10940 लीटर देशी, 1847 लीटर विदेशी शराब तथा 716 लीटर बियर जब्त की गयी।
इस तरह आबकारी विभाग की ओर से अब तक की गयी कार्रवाई में कुल 70783 लीटर देशी, 14007 लीटर विदेशी शराब तथा 6459 लीटर बियर बरामद किया जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से अब तक 18 लाख रुपये भी जब्त किये जा चुके हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS