लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आचार संहिता लगते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। प्रशासन के एलर्ट होने के कारण एक बड़ा हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है। यह जखीरा आगामी विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल होने के लिए सूबे में आया था।
क्राइम ब्रांच व थाना कोठी के संयुक्त ऑपरेशन में अवैध शस्त्रों का जखीरा बरामद
विधान सभा चुनाव में आतंक फैलाने के लिए बड़ी मात्रा में तैयार किये जा रहे शस्त्रों की सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना कोठी के संयुक्त ऑपरेशन में अवैध शस्त्रों का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि विधान सभा चुनाव में बड़ी मांग पर निर्मित व अर्ध निर्मित असलहों के शस्त्र बनाते समय दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये असलहे कहां और किनके द्वारा सप्लाई होने थे, इसका पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर रामसरन तो पूर्व में आठ बार शस्त्र अधिनियम के तहत जेल जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर बीती रात क्षेत्राधिकारी क्राइम संतोष सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना कोठी पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम डफरापुर में अवैध रुप से चल शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर हिस्ट्रीशीटर अपराधी राम सरन पुत्र स्व. नन्हे व रुप नरायन पुत्र राम प्रताप को शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक 315 बोर की रायफल, 05 315 बोर के कट्टे व 05 12 बोर के कट्टे व 10 अदद निर्मित असलहे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
चुनाव में होना था इन हथियारों का इस्तेमाल
एसपी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि चुनाव के चलते बड़ी डिमांड पर असलहे तैयार किये जा रहे थे, इनकी सप्लाई किसको और कहां होनी थी, इसका पता लगाया जा रहा है।पूर्व में आठ बार जेल जा चुका है हिस्ट्रीशीटर राम सरन : पुलिस अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि डफरापुर निवासी राम सरन थाना कोठी का हिस्ट्रीशीटर है, ये थाना जैदपुर, कोठी व हैदरगढ़ पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत आठ बार जेल जा चुका है। दोनो अभियुक्त लम्बे समय से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते चले आ रहे है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS