नई दिल्ली। सरकार ने नए साल से नए फीचर वाला पैन कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। यह पैन कार्ड नए आवेदकों को ही दिए जा रहे हैं।
सरकार ने नए डिजाइन वाला पैन कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। इसमें अतिरिक्त सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई हैं। इससे इससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसमें हिंदी और अंग्रेजी में विवरण दर्ज है।
नए आवेदकों को मिलेगा ये नया कार्ड
नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल तथा यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने तैयार किया है। इसका वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नए पैन कार्ड का वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। लेकिन यह सिर्फ नए आवेदकों के लिए है।
क्यूआर कोड जोड़ा
सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा है जिससे सत्यापन में मदद मिलेगी। सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैनकार्ड के लिए आवेदन करते हैं।
तीन दिन में जारी होगा
नया पैन कार्ड (पैन) बनवाने जा रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब पैनकार्ड के लिए आपको 15 से 20 दिनों का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है। अब आपको मात्र 3 से 4 दिनों के भीतर अपना पैनकार्ड मिल जाएगा। वहीं कारोबारियों को सिर्फ 1 दिन के भीतर टैन नंबर मिल जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) जल्द ही पैन कार्ड की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए बड़े बदलाव करने जा रहा है।
एक दिन में मिलेगा टिन नम्बर
सीबीडीटी के चेयरमैन अतुलेश जिंदल के मुताबिक सरकार द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की कोशिश के तहत पैन और टैन नंबर की प्रक्रिया को छोटा बनाया जा रहा है। अब कारोबारी अपने डिजिटल सिग्नेचर के जरिए टिन नंबर के लिए एप्लाई कर सकते हैं। इसके चलते यह प्रक्रिया मात्र एक दिन में ही पूरी हो जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इसके अलावा पैन नंबर को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। जिसके चलते अब कार्ड के लिए एप्लाई करने वाले व्यक्ति की जानकारी आधार कार्ड के जरिए तुरंत वैरिफाई कर ली जाएगी। जिसके चलते आम लोगों को उनका नया पैन कार्ड सिर्फ 3 से 4 दिन के भीतर मिल जाएगा। अभी पैन कार्ड बनवाने में 15 से 20 दिन का समय लगता है।
अब मिलेगा नया सुरक्षित पैन कार्ड

Facebook
Twitter
Google+
RSS