मुंबई। सरकार सुरक्षा व्यवस्था के चलते कई तरह से मुहिम चला रही है जिससे देश में सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत किया जा सके। इन्हीं सब के बीच सरकार ने पैन कार्ड को नई डिजाइन में पेश करने की सोच रहा है। अब आपके पैन कार्ड बहुत सारी सुरक्षा खूबियां जोड़ दी गई हैं। सरकार ने नए डिजाइन वाला स्थाई खाता संख्या (पैन) कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है।
जिससे इससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसमें सामग्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखी है। आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लि. ने छापा है। इसका वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि नए पैनकार्ड का वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। लेकिन यह सिर्फ नए आवेदकों के लिए है। सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा है, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैनकार्ड के लिए आवेदन करते हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS