पटना: राजधानी पटना के सबलपुर दियारा में शनिवार को एनआईटी घाट के पास गंगा नदी में एक नाव पलट गई है। हादसे में डूबने से 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं कुछ सवार लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
ये सभी लोग पतंगबाजी महोत्सव में भाग लेने गए थे
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पटना में गंगा के दियारे में मकर संक्रांति के मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित पतंगबाजी महोत्सव में भाग लेने गए थे। तभी वापस आते समय बोट पाथ वे टूट गया जिससे यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद हज़ारों लोग गंगा दियारे में फंसे हुए हैं।
ओवरलोडिंग की वजह से हुआ हादसा
हादसे के पीछे की वजह नाव पर ओवरलोडिंग बताया जा रहा है। नाव पर 35 लोग सवार थे जिससे नाव असंतुलित हो गई और नदी में पलट गई। नाव के असंतुलित होने के बाद उस पर सवार कई लोग नदी में डूब गये। नाव के डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत पहुँचते हुए कई लोगों को बचाया।
एक महिला सवारी की पीएमसीएच आते-आते रास्ते में मौत हो गई. घायल लोगों को पीएमसीएच भेजा गया है जबकि दो अब भी एनआईटी घाट पर मौजूद हैं।एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। नाव पर सवार लोगों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं।
सीएम ने दिए जाँच के आदेश
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को मामले की जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को फौरन अनुग्रह राशि देने का आदेश भी दिया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS