बेंगलुरू। आईटी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो इनफोसिस आपको मौका देना चाहती है। कंपनी का इरादा देश की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का है।
देश और विदेश का बनेगा अच्छा मिश्रण
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का का कहना है कि कंपनी लम्बी अवधि के नजरिये से स्थानीय प्रतिभा की नियुक्ति बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिसका लक्ष्य वैश्विक प्रतिभा का मिश्रण बनाना है। सिक्का ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा स्थानीय प्रतिभा को नियुक्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि कहीं भी नीति की परवाह किए बिना स्थानीय प्रतिभा और वैश्विक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का समृद्ध मिश्रण अच्छा विचार है और हम इस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक नीतियों में बदलाव का सवाल है, हमें उम्मीद है कि हम इसमें बेहतर समझ के साथ बदलाव कर पाएंगे।
तेजी से बदल रही दुनिया
सिक्का ने कहा कि डिजिटल वल्र्ड की तरफ जा रही कंपनी के लिए अमेरिका और यूरोप में लंबी अवधि के लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। सिक्का ने कहा कि दुनिया में हो रहा सबसे बड़ा बदलाव तकनीकी बदलाव है और यह सॉफ्टवेयर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के कारण हो रहा है। और मेरा मानना है कि लंबे समय में यह हमारे लिए विशाल अवसर साबित होगा और हमारा जोर इसी पर है।
कंपनी ने दिए अच्छे परिणाम
इन्फोसिस का वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,708 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सालाना आधार पर सात फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 8.6 फीसदी बढ़कर 17,273 करोड़ रुपये रही है। इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिग स्टैंडर्ड (आईएफआरएस) के तहत कंपनी का शुद्ध लाभ 4.4 फीसदी बढ़कर 54.7 करोड़ डॉलर और सकल आय छह फीसदी बढ़कर 255.1 करोड़ डॉलर रहा है।
इंफोसिस देगी देसी प्रतिभाओं को ज्यादा रोजगार

Facebook
Twitter
Google+
RSS