औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड स्थित नबीनगर पावर जेनेरेटिंग कंपनी में सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ के एक जवान द्वारा छुट्टी पर जाने को लेकर हुए विवाद के दौरान अपने साथियों पर गुरूवार की गई गोलीबारी में चार जवानों की मौत हो गई। फिलहाल जवान बलबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घर परिवार के लिए की थी मजाक
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि बलबीर इस बात से इतने गुस्से में था कि उसने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में हेड कांस्टेबल अमरनाथ मिश्रा (दरभंगा), बच्चा शर्मा (पटना) और हवलदार अरविंद कुमार (उत्तर प्रदेश) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गोलीबारी में घायल एएसआई गौरीशंकर राम (गढ़वा, झारखंड) ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी जवान बलबीर सिंह को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। बलबीर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।
CISF DG and IG in Aurangabad (Bihar), where a CISF jawan shot 4 other jawans. pic.twitter.com/6GyjzZp0d1
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017
इस घटना में सीआईएसएफ के चार जवानों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, एनपीजीसी में तैनात सीआईएसएफ के जवान बलबीर सिंह से उसके कुछ दोस्तों ने गुरुवार दोपहर घर-परिवार को लेकर कुछ मजाक कर लिया। इससे नाराज बलबीर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सत्यप्रकाश ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सत्यप्रकाश ने बताया कि अधिकारियों की टीम को घटनास्थल भेजा गया है और टीम के लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS