पुणे। भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि विराट कोहली को सही समय पर कप्तानी सौंपने के लिए उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। इसके साथ ही धोनी ने अपने इस्तीफे के पीछे टीम में दो कप्तान रहना भी एक वजह बताया। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पहले पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में धोनी ने यह बात कही।
धोनी ने कहा, “टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफा देने के समय से ही मुझे पता था कि भारत में दो कप्तानों की रणनीति कभी काम नहीं करेगी।” भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ने कहा कि वह कोहली के टेस्ट कप्तान के तौर पर सहज होने का इंतजार कर रहे थे और इसीलिए, उन्होंने सही समय पर कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। धौनी ने कहा, “मैं सही समय का इंतजार कर रहा था। मैं चाहता था कि कोहली टेस्ट प्रारूप में अपने पैर जमा लें। मेरे फैसला गलत नहीं है। यह समय की बात थी और मुझे लगा कि अब इस्तीफा देने का सही समय है।”
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने अंतिम बार भारत ए टीम की अगुआई की। भारतीय टीम भले ही यह मैच तीन विकेट से हार गई लेकिन धोनी ने युवराज सिंह के साथ वीडियो चैट में आश्वासन दिया कि अगर छक्के मारने का मौका होगा तो वह छक्के मारते रहेंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS