पटना: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के एक आवासीय होटल के नौकर को मालिक के बेटे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करते लोगों ने पकड़ लिया। घटना मीठापुर बस स्टैंड के समीप की है। दोपहर बारह बजे इस कुकृत्य को अंजाम देते पकड़े गये नौकर की धुनाई लोगों ने कर दी। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
शराब के नशे में किया दुराचार
जक्कनपुर पुलिस के मुताबिक होटल मालिक के चार वर्षीय बेटे को होटलकर्मी ने शराब के नशे में पकड़ लिया। उसके साथ वह यौनाचार कर रहा था कि बालक के रोने की आवाज सुनकर घर के व अन्य लोग उधर कमरे की ओर दौड़े। जहानाबाद निवासी होटलकर्मी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी गयी। मामले की जानकारी पुलिस को लगी।
पुलिस तुरत मौके पर पहुंची। दुष्कर्मी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जक्कनपुर थाने के इंस्पेक्टर एके झा के मुताबिक इस संबंध में अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस शुक्रवार को जेल भेजेगी। पुलिस मेडिकल जांच की कार्रवाई कर रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS