लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मंत्री और विधायकों की शिकायत लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग पहुंची है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.चंद्रमोहन ने बताया कि सपा सरकार के मंत्रियों और विधायकों की शिकायत लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर एवं भाजपा चुनाव प्रबंधन व्यवस्था के प्रशासनिक प्रमुख एडवोकेट कुलदीप पति त्रिपाठी मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पास गए थे।
आचार संहिता का खुला उल्लंघन
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को उप्र सरकार के मंत्री द्वारा साड़ी बांटने के लिए भेजी जा रही थी, जिसे पुलिस ने पकड़ा है। यह सरकार वोटरों को लुभाने के लिए किया जा रहा भ्रष्ट प्रयास हैं, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। नजीबाबाद से सपा विधायक तस्लीम अहमद ने कहा कि एक नेता तभी सफल होता है, जब वह लगभग 50-सौ लोगो की जमीन पर कब्जा करे और उनके साथ दुर्व्यवहार करे।
सपा विधायक ने दावेदारी की खुशी में चलाई गोलियां
लंभुआ से सपा विधायक संतोष पांडेय लगातार जुलूस निकाल रहे हैं तथा इनकी दावेदारी की खुशी में गोलियां तक चलाई गई। इन सब घटनाओं से स्पष्ट है कि सपा के मंत्री तथा विधायक लालच, डर, तथा भय दिखाकर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं जो न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि एक अपराधिक षड्यंत्र भी है।
डॉ.चंद्रमोहन ने मांग करते हुए कहा कि भ्रष्ट तरीके अपना कर चुनाव प्रभावित करने वाले लोगो के बयान और कृत्य को संज्ञान में लेकर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS