कैराना। उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगते ही पुलिस भी सतर्क नजर आ रही है। इसी के चलते आज शामली के कैराना में पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। तकरीबन 200 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें बंदूक, पिस्टल और कट्टे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनावों मे होना था।
चुनाव से पहले कैराना में पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप
शामली के कैराना में पुलिस ने सूचना मिलने के बाद लगभग 200 अवैध हथियारों का बरामद किया। जब्त हथियारों में पिस्टल, बंदूक और दर्जनों देसी तमंचे है। मामला सिर्फ हथियारों की बरामदी पर ही नहीं रुका। इसके अलावा पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक कंपनी का भी पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
यूपी चुनाव में होना था इस्तेमाल
जब्त किए गए हथियारों में 203 पिस्टल भी हैं। यह सभी सिर्फ 2 गांवों से मिलाकर बरामद किए गए हैं। इसके अलावा हथियारों के 500 हिस्से भी बरामद किए गए हैं। यह जब्ती उत्तर भारत में बीते कुछ सालों की गई सबसे बड़ी जब्ती है।
गौरतलब है कि कैराना यह अतिसंवेदनशील इलाकों में आता है और बड़ी बात ये कि चुनाव से पहले हथियारों का ये जखीरा प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS