नई दिल्ली। सऊदी अरब ने भारत का सालाना हज कोटा एक लाख 36 हजार से बढ़ाकर एक लाख 70 हजार कर दिया है। पिछले 29 साल में हज कोटे में ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। करार के मुताबिक हज कोटे में ये बढ़ोतरी इसी साल से लागू होगी। पिछले साल पीएम मोदी की सऊदी यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हो गए हैं।
भारत का हज कोटा पहले से 34,500 बढ़ा, समझौते पर हुए हस्ताक्षर
सऊदी अरब के जिद्दा में आज केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सऊदी अरब के हज एवं उम्रा मंत्री डॉ. मुहम्मद सालेह बिन ताहेर बेन्तेन के साथ हज 2017 के समझौते पर हस्ताक्षर किए। नकवी ने कहा है कि यह बड़ी खुशी की बात है कि सऊदी अरब ने भारत के हज कोटे में 34,500 की वृद्धि कर दी है।
नकवी ने कहा है कि डॉ. मुहम्मद सालेह बेन्तेन से उनकी मुलाकात बहुत सकारात्मक एवं सार्थक रही जिसमे भारत से हाजियों के कोटे, हज 2017 के दौरान हज यात्रियों के लिए यातायात, निवास, सुरक्षा व्यवस्था आदि से सम्बंधित मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। हज भारत-सऊदी अरब के द्विपक्षीय संबंधों का एक मजबूत स्तम्भ है। भारत सरकार, हज कमिटी ऑफ़ इंडिया एवं अन्य एजेंसियां हज 2017 को कामयाब, सुरक्षित, सरल-सुगम बनाने के लिए सऊदी अरब की सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।
पीएम मोदी के साऊदी दौरे के बाद लिया गया ये फैसला
सऊदी अधिकारियों ने पांच साल पहले सुरक्षा के मद्देनजर सभी देशों के हज कोटे में 20 फीसद की कटौती कर दी थी। लेकिन पिछले साल अप्रैल में पीएम मोदी के सऊदी दौरे के बाद दोनों देश पहले से और नज़दीक आ गए हैं। शायद यही कारण है कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जब अपनी मांग लेकर सऊदी अरब पहुंचे तो हज यात्रियों का कोटा बढ़ाने में सफलता ही हाथ लगी। भारत में हज के लिए आवेदन 2 जनवरी, 2017 से शुरू हो गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी, 2017 है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS