नई दिल्ली। एयरटेल ने पेमेंट बैंक के क्षेत्र में धमाकेदार शुरुआत की। कंपनी ने कहा है कि वह जमाकर्ताओं को साढ़े सात फीसदी ब्याज देगी। कंपनी के पेमेंट की गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुरुआत की।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली में की शुरुआत की। एयरटेल पेमेंट बैंक के क्षेत्र में पहला है, जिसने अपना ऑपरेशन शुरू किया है। अभी तक इसे पायलट आधार पर चार राज्यों में चलाया जा रहा था। एयरटेल ने सबसे पहले पायलट आधार पर राजस्थान में 10,000 दुकानों के जरिये 23 नवंबर 2016 को शुरुआत की थी।
पिछले साल मिला था लाइसेंस
एयरटेल बैंक पहली इकाई थी, जिसे 11 अप्रैल 2016 को रिजर्व बैंक से पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला। कंपनी की भारती एयरटेल के राष्ट्रीय वितरण नेटवर्क में फैली 2.5 लाख खुदरा दुकानों के जरिये पेमेंट बैंक के विस्तार की योजना है। पेमेंट बैंक जमा और रेमीटैंस ले सकते हैं, लेकिन उन्हें कर्ज देने की अनुमति नहीं है।
ब्याज दरों पर बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
इन नए बैंकों से जमा पर अधिक ब्याज की पेशकश से बैंकिंग सेक्टर में प्रतियोगिता बढ़ने की उम्मीद है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, वोडाफोन ग्रुप पीएलसी और आइडिया सेल्यूलर को भी पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला है। एयरटेल पेमेंट बैंक में प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक की मामूली हिस्सेदारी है।
पोस्टल पेमेंट बैंक, इस साल स्थापित करेगा 30000 एटीएम
दूसरी तरफ विश्व का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत से पहले एक अलग इकाई बना रहा है। इसकी मदद से डाक विभाग को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एटीएम नेटवर्क के साथ अपने एटीएम को जोड़ने में मदद मिलेगी। डिपार्टमेंट ने इस साल के अंत तक 10000 एटीएम और 20000 मिनी एटीएम मशीन स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। इंडिया पोस्ट को पिछले साल इसके लिए लाइसेंस मिला था और वह परिचालन शुरू करने की दिशा में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, हम डाक घरों के एटीएम को अन्य बैंकों के साथ जोड़ना चाहते थे। आरबीआई ने कहा कि हम इसकी मंजूरी तभी दे सकते हैं जबकि डाक घर एक अलग बैंक इकाई बनाएं क्योंकि आरबीआई के अधिकार क्षेत्र में सिर्फ बैंक हैं। डाक विभाग ने सकारात्मक रवैया अपनाया है और एक अलग इकाई बनाई है। इस इकाई का मुख्यालय बेंगलुर होगा।
एयरटेल पेमेंट बैंक ने शुरू किया कामकाज

Facebook
Twitter
Google+
RSS