लखनऊ। शीतलहर को देखते हुए डीएम के आदेश पर राजधानी के सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रहेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि अब नर्सरी से कक्षा आठ तक की कक्षाओं का संचालन 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा। 15 जनवरी को रविवार होने के कारण अवकाश है।
आदेश न मानने वालों पर होगी कार्यवाई
राजधानी में लगातार बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने एक बार फिर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। अब राजधानी के बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई और वित्तविहीन के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने भी इस संबंध में स्कूल प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि ठंड को देखते हुए अभी तक जिलाधिकारी के आदेश पर राजधानी के सभी स्कूलों को पहले चार जनवरी और फिर 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए थे। अब 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS