बाराबंकी। प्रदेश के बाराबंकी जनपद में धनराशि मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। फतेहपुर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने दो चार पहिया वाहनों से 2 लाख 10 हजार रुपए की नकदी बरामद की हैं सही अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने पर पुलिस ने रुपए कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थम नहीं रहा धनराशि मिलने का सिलसिला
फतेहपुर नगर के पटेलनगर चौराहे पर मंगलवार शाम लगभग उपजिलाधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार यादव, कोतवाल विकास पांडेय दलबल के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे, इसी बीच भगौली मार्ग से आ रही पिकप यूपी 41 एटी-0092 की तलाशी ली गई जिसमें से 1 लाख 20 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई।
गाड़ी में मौजूद अरविंद कुमार निवासी अमदहा थाना मसौली से की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह महमूदाबाद में तम्बाकू का अर्क बेच कर आ रहा है लेकिन रुपयों के बारे में मात्र 36 हजार रुपए की ही सही जानकारी दे सका।
इसी बीच फतेहपुर से महमूदाबाद जा रही बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की अर्टिका गाड़ी की तलाशी ली गई तो इस गाड़ी से 90 हजार रुपए बरामद हुए जिसमें 40 दो हजार के शेष 100 रुपए के नोट निकले। वाहन पर सवार फारूक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह महमूदाबाद में एकता फुटवेयर का मालिक है और थोक का व्यापार करता है दुकानदारों से बकाया राशि मिली थी वही लेकर जा रहा हूं अधिकारियों द्वारा बिल आदि दिखाने की बात पर वह कोई बिल नहीं दिखा सका जिसके बाद पुलिस ने 90 हजार रुपए कब्जे में ले लिए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS