नई दिल्ली। दुनिया की सबसे सफलतम मोबाइल कम्पनियों में से एक नोकिया जल्द ही मार्केट में वापसी करने को तैयार है। जानकारी के अनुसार वह बहुत जल्द ही E-1 स्मार्टफोन लांच कर सकती है।
अगर हम इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, इसमें 5.2 इंच का डिस्पले दिया गया है, ่जिसका रेजोल्यूशन 720पी है।
नोकिया इस साल लांच करेगी 6 से 7 शानदार स्मार्टफोन्स
इस फ़ोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और साथ ही 2जीबी रैम भी है । ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। इतना ही नही इसमें 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 MP का रियर और 5 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बता दें कि यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Nokia इस साल 6 से 7 शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। इसमें मिडरेंज और हाईएंड वेरिएंट शामिल होंगे। एक अख़बार की मानें तो नोकिया के फोन्स में 5 इंच से लेकर 5.7 इंच के डिस्पले होंगे। नोकिया का पहला फोन मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में एचएमडी ग्लोबल द्वारा लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS