कानपुर। भारत और इंग्लैंड की बीच 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 मैच की प्री-बुकिंग चालू हो गयी है। अगर आप भी इस मैच का लुफ्त क्रिकेट स्टेडियम में बैठ कर उठाना चाहते हैं तो बुक माई शो वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना टिकेट बुक करा सकते हैं। यहाँ आपको बहुत सी कैटगरी दी जायेंगी जहां आप अपने बजट और अपनी सहूलियत की हिसाब से मनचाही सीट बुक कर सकते हैं।
ग्रीनपार्क में होने वाले 26 जनवरी के मैच के टिकटों की बिक्री बुक माई शो पर शुरू
यूपीसीए के मुताबिक सोमवार रात को ही बुक माई शो पर टिकट अपलोड कर दिये गये थे। मगर इस बारे में देर रात तक साइट पर टिकट के संबध में कोई सूचना अपलोड नहीं हो सकी थी।
ग्रीनपार्क में होने जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 इंटरनेशनल मैच को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को से मिल रहा है पहले दिन से ही टिकट बुक करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
नेशनल हॉलिडे के दिन होने वाले इस मैच को लेकर टिकटों की मारा-मारी अभी से देखने को मिल रही है। वहीँ ग्रीनपार्क में चल रहे निर्माण की वजह से भी स्टेडियम की क्षमता भी 39400 के स्थान पर 25711 ही बची है। ऐसे में लोगों का टिकेट पाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
टिकेट की कीमत और सीट की कैटेगरी
वीआईपी पवेलियन – 2600 -6000 रुपये
पवेलियन बालकनी – 1525 -5000 रुपये
पवेलियन ग्राउंड – 1280-3000 रुपये
पवेलियन ए बालकनी- 1525-5000रुपये
बी जनरल – 2000-250 रुपये
सी बालकनी- 4800-1500 रुपये
सी स्टाल – 5500-1000 रुपये
डी चेयर्स – 1150-2500 रुपये
ई पब्लिक – 2000 -200 रुपये
Facebook
Twitter
Google+
RSS