नई दिल्ली। पेट्रोल पंपों से फिलहाल क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल मिलता रहेगा। इससे पहले रविवार रात 12 बजे से पेट्रोल पंपों ने कार्डों से भुगतान स्वीकार करने से मना कर दिया था। पेट्रोल पंप वालों का कहना था बैंक 9 जनवरी से कार्ड से भुगतान पर चार्ज लगा रहे हैं इसलिए वह कार्ड से पेट्रोल नहीं देंगे। लेकिन देर रात बैंक इस बात पर सहमत हो गए हैं कि यह चार्ज कुछ दिन के लिए टाल दिया जाए।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने के अनुसार पेट्रोल पंपों पर अगले कुछ दिनों तक के्रडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट पर ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगाने की बात कही है।
बैंकों के फैसले से सभी हैरान
दरअसल, बैंकों ने पॉइंट ऑफ सेल से पेमेंट पर 1% लेवी बढ़ाने की बात कही थी। बैंकों द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से पेट्रोलियम मिनिस्ट्री भी हैरान था। लेवी बढ़ने के बाद पेट्रोल पंप डीलर्स ने कहा था कि देशभर के तमाम पेट्रोल पंपों पर रविवार आधी रात के बाद क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट नहीं लेंगे और पेमेंट सिर्फ कैश के रूप में होगा। माना जा रहा था कि बैंकों के लेवी बढ़ाने के इस फैसले पहले से ही कैश की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं की मुसीबत और बढ़ सकती है।
दिल्ली में मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें लेवी लेने के बैंकों के निर्णय की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बैंकों से अपील की थी कि वे लेवी बढ़ाने के इस निर्णय को तुरंत वापस लें। हालांकि उपभोक्ताओं पर इस निर्णय का कोई सीधा असर नहीं पड़ने वाला था क्योंकि बैंकों ने कस्टमर यूजिंग काड्र्स पर किसी तरह की लेवी लगाने की बात नहीं कही थी।
लिखा था वित्त मंत्री को पत्र
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखी चिट्ठी में एआईपीडीए के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा था कि एचडीएफसी और अन्य बैंक सोमवार से क्रेडिट कार्ड के जरिए होने वाले हर लेनदेन पर एक प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज, जबकि डेबिट कार्ड द्वारा हर लेनदेन पर 0.25 प्रतिशत से एक प्रतिशत तक अतिरिक्त चार्ज शुरू करने वाले हैं। बंसल ने लिखा हैकि इतनी ही राशि पेट्रोलियम डीलर के खातों से काट ली जाएगी और कुल लेनदेन हमारे खाते में जोड़ दिया जाएगा, इससे डीलरों को वित्तीय घाटा होगा।
अभी मिलता रहेगा क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेट्रोल

Facebook
Twitter
Google+
RSS