मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान का कहना है की मेरी बेटी को डेट करना है तो फॉलो करने पड़ेंगे कुछ रूल्स। शाहरुख खान की बेटी सुहाना बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटी किड है। अगर कोई लड़का शाहरुख की बेटी को डेट करना चाहता है तो उसे कुछ कड़े रूल्स फॉलो करने होंगे। ये रूल्स सुहाना ने नहीं, बल्कि उनके डियर पापा यानी शाहरुख ने बनाए हैं।
शाहरुख खान के बनाये ये 7 रूल्स
एक फेमस मैगजीन ‘फेमिना’ को दिए इंटरव्यू में किंग खान ने अपने बच्चों को लेकर काफी बातें शेयर कीं। उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ में अच्छा शख्स आए। शाहरुख ने अपनी बेटी को डेट करने वाले शख्स के लिए 7 कड़े रूल्स बनाए हैं।
– अच्छा जॉब होना चहिए।
– ये समझ लो कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता।
– हमेशा मैं तुम पर नजर रख रहा हूं। –
– एक वकील हमेशा अपने साथ रखना।
-ध्यान रहे, वो मेरी राजकुमारी है तुम्हारी अमानत नहीं।
-अगर उसे तंग किया तो मुझे जेल जाने का डर नहीं।
– तुम जैसा उसके साथ बर्ताव करोगे मैं भी तुम्हारे साथ वैसा ही करूंगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS