पटना: बिहार के जहानाबाद में शनिवार को कुछ शरारती तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान करते हुए उन्हें टोपी पहना दी। जब लोगों ने राष्ट्रपिता को टोपी पहने देखा तो भड़क गए और जिला प्रशासन को फ़ौरन इसकी खबर दी। जिला प्रशासन की ओर से गांधी जी को टोपी पहनाने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गाँधी जी को पहना दी टोपी
बताया जा रहा है कि आज सुबह कुछ लोग गांधी प्रतिमा की तरफ से निकले तो उनका ध्यान गांधी जी की प्रतिमा पर गया तो उनके होश उड़ गया। लोगों ने देखा कि गांधी जी को किसी ने टोपी पहना दी। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी काफी ज्यादा रोष है।
जाँच मन जुटा जिला प्रशासन
लोग इसे राष्ट्रपिता का अपमान बताते हुए कह रहे हैं कि यह दुर्भाग्य की बात आज किसी ने राष्ट्रपिता को को टोपी पहना दिया तो कल कुछ और भी पहना सकता है। जिला प्रशासन की ओर से इस बात की जांच की जा रही है कि बापू की मूर्ति पर टोपी किसी ने ठंढ का असर देखकर पहनाया या शरारत की इसकी जांच करेगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS