लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव2017 के लिए बीएसपी चीफ मायावती ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। बीएसपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में 101 उम्मीदवारों के नाम हैं। 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में मायावती की पार्टी बीएसपी 401 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। सोनभद्र इलाके की बची 2 सीटें आरक्षण की स्थिति साफ होने के बाद तय की जाएंगीं।
बीएसपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर मायावती ने कहा –
मायावती इससे पहले तीन बार 100-100 नामों लिस्ट जारी कर चुकी है। मायावती ने समाजवादी पार्टी के झगड़े पर कहा कि सपा के दोनों ही खेमें को वोट देकर जनता को अपना वोट बर्बाद नहीं करना है। ये बीजेपी को लाभ देना होगा। बीजेपी, अखिलेश और उनके गुरु रामगोपाल को अंदर ही अंदर कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने की बात कर रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS