मेरठ : अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। साक्षी महाराज ने कहा कि चार पत्नी और चालीस बच्चे पैदा करने की सोच नामंजूर है। सभी राजनीतिक दलों को दलगत राजनीति से उठकर देशहित में जनसंख्या नियंत्रण पर सख्त कानून बनाना चाहिए। तीन बार तलाक कहकर पत्नी से पल्ला झाड़ लेना सही नहीं है। भाजपा समान नागरिक संहिता की पैरवी कर रही है, जिसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। साक्षी ने साफतौर पर कहा कि भाजपा राम मंदिर को मुद्दा नहीं बनाएगी, यह साधु-संतों का मुद्दा है।
मैं पीएम, सीएम का दूत नहीं
श्री शनि शक्तिपीठ बालाजी हनुमान मंदिर की ओर से आयोजित संत समागम में भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हाल में भारत तीन सर्वशक्तिशाली देशों में एक बन गया है। कहा कि वह धर्म नीति के लिए राजनीति में हैं। साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। गौ हत्या बंद करने के सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि वह पीएम या सीएम नहीं, बल्कि लोगों के दूत हैं। प्रधानमंत्री श्वेत क्रांति लाना चाह रहे हैं, ऐसे में मीट निर्यात पर प्रतिबंध लगेगा।
उप्र में कौन होगा सीएम का चेहरा
साक्षी महाराज से जब पूछा गया कि उप्र में सीएम का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने उल्टा सवाल कर लिया कि मेरा चेहरा सीएम के लिए बुरा है क्या? साक्षी के इस कथन का राजनीतिक जानकार निहितार्थ निकाल रहे हैं। गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के भी सीएम चेहरा होने को लेकर बीते दिनों काफी अटकलें चलीं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS