सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए दोनों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज क्रिस ल्यान और गेंदबाज बिली स्टानलेक को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। अनुभवी बल्लेबाज एरॉन फिंच और जॉर्ज बेले को टीम से बाहर रखा गया है। वहीं, पाकिस्तान ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। अनुभवी बल्लेबाज कामरान अकमल और मोहम्मद हफीज को इस टीम में जगह नहीं मिली है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम से ये खिलाड़ी हुए बाहर
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बदलाव किए गए। ऑस्ट्रेलिया के बिली को टीम में शामिल करने पर होंस ने कहा, “बिली ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में चोट से उभरते हुए ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।” होंस ने क्रिस के बारे में कहा, “क्रिस ब्रिस्बेन हीट के साथ शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि यह खेल का अलग प्रारूप है लेकिन हमारा मानना है कि उन्हें मौका देना चाहिए और देखना चाहिए की वह एकदिवसीय में कैसा प्रदर्शन करते हैं।” वहीं, पाकिस्तान टीम के कामरान और हफीज के अलावा लेग स्पिनर यासिर शाह को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।
टीम :
ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, क्रिस ल्यान, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।
पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), सरफराज अहमद (उप-कप्तान), शरजील खान, बाबर आजम, शोएब मलिक, असद शफीक, उमर अकमल, मुहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हसन अली, राहत अली और मुहम्मद इरफान।
Facebook
Twitter
Google+
RSS