नई दिल्ली। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर विपक्ष के दुष्प्रचार अभियान चलाने के बावजूद लोगों ने उत्साहपूर्वक नोटबंदी के फैसले का स्वागत किया। इतना ही नहीं शाह ने यहां पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। कहा कि पड़ोसी देश द्वारा भारत के खिलाफ छद्मयुद्ध जारी रखे जाने पर नरेंद्र मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा ‘लीक से हटकर’ कार्रवाई कर सकती है।
अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी हमें चुनाव जितवाएगी
अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि नोटबंदी के फैसले के माध्यम से भाजपा की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पार्टी को सभी पांच राज्यों में सत्ता दिलाएगी, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बारे में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि संसदीय समिति के सदस्यों ने नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले के लिए मोदी की तारीफ की। बैठक में अमित शाह के संबोधन के बारे में बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि नोटबंदी ने न केवल विपक्ष को बेनकाब कर दिया, बल्कि ‘गरीबों’ का मुद्दा भी उनसे छीन लिया।
पाकिस्तान पर क्या बोले
बैठक के दौरान शाह ने गत 29 सितंबर को आतंकवादियों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई की प्रशंसा की और कहा कि अगर पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को भेजने की अपनी नीति जारी रखता है तो भारत उसके खिलाफ दोबारा लीक से हटकर कार्रवाई कर सकता है।” बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई, उनमें चिटफंड घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल में पार्टी के कार्यालय और पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले भी शामिल थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS