मुंबई। बॉलीवुड की द मोस्ट अवेटेड फिल्म रंगून का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर रिलीज़ होते ही #RangoonTrailer सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर में कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर 1940 के दशक के लुक में नज़र आ रहे हैं। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ये एक पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।
रंगून के ट्रेलर में शाहिद और सैफ दोनों के साथ रोमांस करती दिखीं कंगना
RANGOON. https://t.co/kIqmijhpyU
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 6, 2017
शाहिद कपूर ने ट्वीट कर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया। 3.20 मिनिट के ट्रेलर में आपको एक्शन, रोमांस, हॉट सीन सब कुछ देखने को मिलेगा। कंगना ने शाहिद और सैफ दोनों के साथ बेहद हॉट सीन्स किए हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत साल 1940 के दशक की एक्शन डीवा जांबाज, मिस जूलिया की भूमिका निभा रही हैं। शाहिद कपूर आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखे हैं और सैफ कंगना के दीवाने के।
विशाल भारद्वाज हमेशा ही कुछ हटकर फिल्में बनाते हैं। ‘ओमकारा’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्म बना चुके विशाल की ये फिल्म 1944 (दूसरे विश्व युद्ध) के समय की है। फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में की गई है।साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज निर्मित ‘रंगून’ 24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS