अपने तेज़ तर्रार और विवादित बयानों से चर्चा में आये डोनाल्ड ट्रम्प अब अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं. कार्यभार संभालने में अब उनको ज्यादा वक़्त बचा नहीं है.
ऐसे में सबको ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से भारत अमेरिका के रिश्तों में प्रभाव पड़ने की आशंका है. कुछ भी बोलने वाले ट्रम्प ने फिर एक बार भारत को दोस्त बता धोखा दिया है.
यूपी चुनाव: बीएसपी ने जारी की 100 और उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखिए किसको मिला टिकट
भारत में ट्रंप के 150 करोड़ डॉलर के पांच नए प्रोजेक्ट चल रहे हैं, कई प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है जबकि कई में काम जारी है। भारत में ट्रंप समूह का निवेश विदेश में कंपनी के कारोबार में बड़ा हिस्सा है। इसमें पुणे और मुंबई, गोवा और हरियाणा में 16 से ज्यादा प्रोजेक्ट हैं।
क्या किया डोनाल्ड ट्रम्प ने?
ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारत समेत ब्राजील और अर्जेंटीना के भावी प्रोजेक्ट्स से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।
फॉक्स न्यूज़ की बुधवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प के वकील कम सलाहकार एलन गार्टन ने कहा की भारत के पुणे में और अर्जेंटीना के ब्योनोस एरेस में चल रहे प्रोजेक्ट्स की बातचीत रद्द की गयी है.
आ ही गया बीजेपी के संभव सीएम प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ का यूपी पर बयान
रिपोर्ट में ये भी बताया गया की ट्रम्प आर्गेनाइजेशन ने ब्राज़ील में भी एक प्रोजेक्ट का एमओयू रद्द कर दिया है. पुणे की संभव परियोजना उन दो टावरों से अलग है जो पहले से ट्रम्प के नाम से बनी हुयीं हैं.
आपको बता दें की डोनाल्ड ट्रम्प के नाम की एक इमारत लोधा ग्रुप ने पहले से ही मुंबई में बना रखी है जिसकी 5 जनवरी को ट्रम्प आर्गेनाइजेशन ने फोटो ट्वीट करी थी. इस बिल्डिंग में वाटर फॉल, स्विमिंग पूल, क्रिकेट ग्राउंड और प्राइवेट जेट सर्विस भी होगी.
#ComingSoon: Trump Tower Mumbai luxury residences to feature spa baths, waterfalls, swimming pools, cricket ground & private jet service pic.twitter.com/nTIVvhClBl
— The Trump Organization (@Trump) January 5, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS